What is Business Communication in Hindi? – व्यावसायिक संचार क्या है? (2023).

What is Business Communication in Hindi? – व्यावसायिक संचार क्या है?

👉what is business communication in hindi by Daily Routine.

Hello दोस्तों ! Daily Routine में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम आपको बताने जा रहे हैं Business Communication In Hindi के बारे में कि Business Communication Kya Hai इसमें हम Communication Meaning In Hindi के साथ-साथ Definition Of Business Communication In Hindi के बारे में भी समझेंगे।

हमारी भाषा ही Communication (सम्प्रेषण) का पहला माध्यम होती हैं इसी के माध्यम से ही कोई person अपने विचारों, भावों को एक-दूसरे से बाँटता है। Information Technology ने Communication को और भी आसान बना दिया है। Communication करना एक कला है जो कि Business में बेहद ही important role play करती है इसमें सूचनाओं का आदान-प्रदान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में किया जाता है तो आइये सबसे पहले यह जानते हैं कि What Is The Meaning Of Communication In Hindi के बारे में।

👉What Is Communication In Hindi (सम्प्रेषण क्या है?) –

सबसे पहले यह जानते हैं कि Communication Kya Hota Hai Communication को हिन्दी में ‘संप्रेषण’ या ‘संचार’ कहते हैं। इसकी उत्पत्ति लैटिन भाषा के ‘Communis’ शब्द से हुई है जिसका अर्थ है ‘Common’ अर्थात ‘एकसमान’ होता है यानी (sharing of ideas in common way) किसी भी ideas या facts को दूसरे व्यक्ति के साथ common बना देना या उसे उसी अर्थ में बताना। इस प्रकार Communication का अर्थ यह है कि एक व्यक्ति के विचारों, सूचनाओं को दूसरे व्यक्ति तक इस तरह पहुँचाना कि वह उन विचारों, सूचनाओं को जान सके और उसे अच्छे से समझ सके। इससे आशय यह है कि कोई सन्देश (Message) देने वाला व्यक्ति जिस तरह से जिस अर्थ में सन्देश देता है तो प्राप्तकर्ता (Receiver) उसी अर्थ में उस सन्देश को प्राप्त करता है और उसी के अनुरूप व्यवहार करता है, यह इस सन्देश को वैसा ही समझता है जैसा कि भेजने वाले व्यक्ति ने भेजा है। इस प्रकार किसी निश्चित उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए किसी सन्देश या सूचना का किसी भी माध्यम द्वारा किसी भी रूप में दूसरे व्यक्ति/व्यक्तियों तक पहुँचाना और उनसे उसका Feedback (प्रतिपुष्टि) प्राप्त करना Communication (सम्प्रेषण) कहलाता है।

what is business communication in hindi by Daily Routine.

👉Definition Of Communication In Hindi (सम्प्रेषण की परिभाषा) –

Communication is an exchange of facts, ideas, opinions or emotions by two or more persons.”

(संचार दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच तथ्यों, विचारों, राय एवं भावनाओं का आदान–प्रदान है।)


👉According to Keith Davis -

“संचार वह प्रक्रिया है जिसमे सन्देश व जानकारी को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को पहुँचाया जाता है।“


👉Lewis A. In the words of Alan -

“संचार उन सब बातों का योग है जो एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी बात समझाने के लिए करता है। इसमें कहने, सुनने और समझने की विधिवत क्रिया निरन्तर चलती रहती है।“


👉Meaning Of Business Communication In Hindi (व्यावसायिक सम्प्रेषण का अर्थ) –

अगर हम बात करें Business Communication Meaning In Hindi के बारे में – तो Business Communication Business से related activities को refer करता है। Business Communication एक Business को अच्छे तरीके से चलाने की important process है क्योंकि business चलाने में बहोत सारे व्यक्तियों से सम्पर्क रखना पड़ता है, अपनी बातों को दूसरे व्यक्तियों तक पहुँचाना और उन्हें समझाना होता है चाहे वह Customer हों, Employee हों या और भी कोई व्यक्ति सभी से Communicate करना पड़ता है और यही process Business Communication कहलाती है। Business Communication एक business के objectives को पूरा करने के लिए आवश्यक है क्योंकि संस्था के किसी भी उद्देश्य को मिल-जुल कर सामूहिक प्रयासों के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है अर्थात कोई भी organization अपने goals को achieve करना चाहता है या उस organization को अच्छे से चलाना चाहता है तो बिना Effective Communication के वो इसे नहीं चला पाएंगे क्योंकि इसी Communication के through ही व्यक्तियों के बीच information, facts, ideas, orders, advices और decisions आदि को exchange किया जाता है।

इस प्रकार short में हम यह कह सकते हैं कि- “Communication दो या दो से अधिक लोगों में information को भेजना और उसे प्राप्त करना है।“

🌟10 types of business communication.

👉1. Continuous and Systematic Process -

सूचना संचार निरन्तर रूप से एवं वैज्ञानिक ढंग से संस्था में किया जाता है । अतः यह लगातार चलने वाली व्यवस्थित प्रक्रिया है ।

👉2. Related to humans -

संचार business communication में सूचनाओं का आदान-प्रदान मानवीय समूह के मध्य किया जाता है । पशु-पक्षियों में नहीं ।

👉3. Two parties- 

व्यावसायिक संचार Business Communication में दो पक्षकार होते हैं । प्रथम - सूचना देने वाला ( सन्देशदाता ) द्वितीय - सूचना प्राप्तकर्त्ता ।

👉4. Dialogue -

इसमें सूचनाओं के अतिरिक्त तथ्य, तर्क, भावनाएँ, सम्पत्तियाँ, आपत्तियाँ, विचार, सुझाव, एवं परामर्श सभी को शामिल किया जाता है ।

👉5. Means -

संचार अथवा Communication में सूचनाओं के आदान-प्रदान करने में काम आने वाले माध्यम यथा मौखिक, लिखित, सांकेतिक एवं दृश्य-श्रव्य सभी को शामिल किया जाता है ।

👉6. Purposeful –

 Business Communication व्यावसायिक संचार प्रक्रिया उद्देश्यों से प्रेरित होती है । संचार की सफलता उद्देश्य पूर्ति पर निर्भर होती है ।

👉8. Confusion prevention -

प्रभावी संचार से संस्था में अफवाहों व भ्रम को दूर कर उद्देश्य प्राप्ति को सफल बनाया जाता है ।

👉9. Unity and equanimity in thoughts -

संचार की सफलता दोनों पक्षकारों के बीच मात्र सूचनाओं के आदान-प्रदान पर निर्भर नहीं करती अपितु दोनों पक्षकारों के मध्य समझ, एकता एवं समभाव पर निर्भर करती है ।

👉10. Feedback - Business communication -

व्यावसायिक संचार में सूचना सम्प्रेषित कर देना ही शामिल नहीं होता वरन सम्प्रेषिति की प्रतिक्रिया को जानना भी सम्मिलित होता है ।


By following these principles and paying attention to the different forms of communication, organizations can ensure that their business communications are effective and help achieve their goals and objectives.

⭐पाठकों की पहली पसंद Daily Routine/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं  

पाठकों की पहली पसंद . Daily Routine/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं आइये और हमारे Article page को पढ़ते रहिए और आगे बढ़ते रहे और Shareकरें/


🌕दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आपको What Is Communication In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी, आज का यह पूरा article Concept Of Communication In Hindi के बारे में था और Business Communication Kya Hota Hai इसके बारे में भी आपको बहोत कुछ जानने को मिला होगा।


तो इस article की जानकारी अपने दोस्तों को भी ज़रूर दें, इसे Social Media पर भी ज़रूर Share करें ताकि उनको भी Business Communication Meaning In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। 


⭕अगर आप हमारी Website Daily Routine की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो। (Thankyou for Reading)


⏩Note:- Full credit to the respective All Images pictures and the to their respective  

Case of any copyright ©️ issue please contact us


और नया पुराने